डाक विभाग में निकली बम्फर भर्ती , नहीं देनी होगी कोई परीक्षा , 10 वी भी पास कर सकते है आवेदन


नई दिल्ली 11 फरवरी 2025 - भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक ने डाक विभाग के विभिन्न कार्यालयों में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए पुरुष-महिला सभी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 मार्च, 2025 तक indiapostgdsonline.gov.in पर पदों के लिए अप्लाई कर पाएंगे। फॉर्म सुधार विंडो 6 से 8 मार्च, 2025 तक खुलेगी।
इस पद पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को कोई वरीयता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं के अंकों के आधार पर ही किया जाएगा।