जिस्म की भूख में हैवान बना पिता , 15 साल की नाबालिग बेटी से बुझाता था हवस की आग
देश , 15-02-2025 12:49:09 AM


कोल्लम 15 फरवरी 2025 - केरल के कोल्लम जिले में अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म करने को लेकर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपी ने अपनी बेटी के साथ उस समय दुष्कर्म किया, जब उसकी (पीड़िता की) मां घर पर नहीं थी।
कुलथुपुझा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त सामने आई, जब किशोरी ने एक दिन पहले अपने स्कूल में ‘काउंसलिंग’ सत्र के दौरान इसका खुलासा किया। अधिकारी ने बताया कि स्कूल ने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण ( POSCO) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया है।