शारीरिक संबंध बना कर महिला युवक को कर रही थी ब्लैकमेल , परेशान युवक किया यह कांड


उदयपुर 17 फरवरी 2025 - थाना बडगांव क्षेत्र के मदार गांव में रात के समय महिला का शव जलाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में महिला के साथ अवैध संबंध में रह उसके बार-बार की मांगों से तंग आकर हत्या करना और गांव के श्मशान में लाश जलाना स्वीकार किया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 11 फरवरी की रात मदार गांव के निवासियों ने एक अज्ञात महिला की लाश रात के समय श्मशान में जलने की सूचना चौकी मदार पर दी. सूचना पर पंहुची पुलिस टीम को मदार नदी के पास श्मशान में अज्ञात महिला की लाश जल रही थी. गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होने, रात का समय व लाश को बिना लकड़ियों के जलाने से मामला संदिग्ध था।
FSL टीम को मौके पर बुला घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. मृतका की शिनाख्त आरती कुमारी पुत्री जितेन्द्र सिंह निवासी बदरपुर जैतपुर, साउथ दिल्ली हाल ग्रेटर कैलाश बडी के रूप में की गई. घटनास्थल के पास दिखी संदिग्ध क्रेटा कार के बारे में जांच से आरोपी गिरफ्त में आया।
पुलिस के अनुसार मृतका आरती कुमारी ऊर्फ परविन आरोपी विनोद टांक से अवैध रिश्ते में रह कर लगातार तरह-तरह की मांग कर रही थी. मानसिक रूप से परेशान होकर आरोपी मृतका के किराये के मकान ग्रेटर कैलाश बडी पर पहुंचा और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सबूतों को नष्ट करने के इरादे से अपनी क्रेटा कार में लाश को डाल कर मदार गांव के सार्वजनिक श्मशान ले गया. रात का समय व सुनसान जगह देख कर लाश पर मृतका के कपड़ों व अन्य सामान रख पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर भाग गया।