सक्ती - देवांगन समाज ने की पार्षद राम सजीवन को उपाध्यक्ष बनाने की मांग , समाज ने दी यह दलील
स्पॉन्सर्ड , 18-02-2025 1:44:55 AM


सक्ती 18 फ़रवरी 2025 - निकाय चुनाव खत्म होते ही अब पालिका उपाध्यक्ष के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो चुकी है। देवांगन समाज ने राम सजीवन को उपाध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए दलील दी है कि दोनो प्रमुख पार्टी देवांगन समाज की हमेशा से उपेक्षा करते आ रहे है। पार्टी देवांगन बाहुल्य वार्ड से समाज के लोगो को पार्षद का टिकट तो देती है लेकिन पालिका में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जैसे बड़े पद देने में कोताही करती है ऐसे में इस बार वे चाहते है कि देवांगन समाज से ही उपाध्यक्ष बनाया जाय।
देवांगन समाज के लोगो का कहना है कि राम सजीवन लगातार दो बार पार्षद का चुनाव जीतते आ रहे है ऐसे में इस बार राम सजीवन देवांगन को उपाध्यक्ष बनाया जाय।