छत्तीसगढ़ - पति करता था पत्नी की चरित्र पर शंका , आक्रोशित पत्नी ने कर दी पति की हत्या

GPM 18 फरवरी 2025 - चरित्र शंका में पत्नी ने अपना ही सुहाग उजाड़ लिया, इधर मां की करतूत बेटे को पता चली, तो वो खुद ही अपनी मां को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि पति चरित्रशंका को लेकर आए दिन पत्नी से विवाद करता था। जिससे नाराज होकर पत्नी ने ये खौफनाक कदम उठाया।
पत्नी ने घर मे सो रहे पति को कुल्हाड़ी मार कर जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद काम से घर लौटे बेटे को पूरी घटना की जानकारी दी और थाने पहुचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र के बघररा गांव के मटियाटोला की है।
जहाँ पर रहने वाले घोरे लाल पूरी और उसकी पत्नी वेदकुवर पूरी का आए दिन विवाद होता रहता था। पति घोरे लाल हमेशा पत्नी वेद कुँवर पर उसके चरित्रशंका को विवाद करता था। घटना दिवस को घर के पास रहने वाले घनी राम के घर छठी का कार्यक्रम हो रहा था जहाँ दोनो पति पत्नी शामिल हुए और वापस अपने घर आ गए, जिसके बाद पति घोरे लाल और पत्नी वेदकुवर का फिर एक बार जमकर विवाद हुआ पति के द्वारा धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ पत्नी वेदकुवर के संबंध होने को लेकर शक करने लगा।
विवाद के बाद पति घोरे लाल घर मे सो गया उसी दौरान नाराज पत्नी घर मे रखे कुल्हाड़ी से पति घोरेलाल के गले मे दो बार वार किया जिससे वो वही मौत हो गई।
आरोपी पत्नी के द्वारा पति घोरेलाल की हत्या किए जाने का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस की माने तो पति के द्वारा चरित्र शंका से परेशान होकर पत्नी ने घर मे सो रहे पति को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। आए दिन पति के द्वारा चरित्र शंका से पत्नी परेशान थी।