पंचायत भवन से आ रही थी आह-आह जैसी उत्तेजक आवाजे , ग्रामीणों ने भीतर जाकर देखा तो,,


धनबाद 19 फरवरी 2025 - झारखंड के धनबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल पंचायत भवन से ‘आह-आह’ और ‘नहीं-नहीं’ जैसी उत्तेजक आवाजें आ रही थी। इसके बाद ग्रामीणों खिड़की से अंदर देखा तो प्रेमी जोड़े नग्न अवस्था में शारीरिक संबंध बनाते दिखे। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पूरा मामला धनबाद जिले के एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के कचहरी भवन का है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पटवारी का रिश्तेदार है वह अपनी प्रेमिका को अक्सर भवन में लेकर आता था। इसके बाद पंचायत भवन में ही शारीरिक संबंध बनाता था। घटना वाले दिन रविवार होने के कारण छुट्टी थी। ऐसे में युवक एक बार फिर अपनी प्रेमिका ले आया। इसके बाद पंचायत भवन के अंदर जाकर ताला लगा दिया। फिर दोनों शारीरिक संबंध बनाने लगे। पचायत भवन के पास से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों को पंतायत भवन के अंदर से ‘आह-आह’ और ‘नहीं-नहीं’ समेत अन्य तरह की आवाजें आती हुई सुनाई दी।
इसके बाद ग्रामीणों से पंचायत भवन की खिड़की से अंदर देखा तो प्रेमी जोड़े नग्न होकर सेक्स कर रहे थे। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंची गलफरबाड़ी ओपी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को भवन से बाहर निकाला और थाने लेकर आई।निरसा की गलफड़बारी ओपी पुलिस दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाकर मामले में पूछताछ कर रही है।