सक्ती - जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 के मतदाताओं की पहली पसंद बने हुए है आयुष शर्मा


सक्ती 19 फरवरी 2025 - निकाय चुनाव के खत्म होते ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। प्रत्याशी जनता जनार्दन के दरबार मे जा कर लगातार हाजिरी लगा रहे है। अगर बात करे सक्ती के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 की तो यँहा आयुष शर्मा सबसे आगे चल रहे है।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से आयुष शर्मा को दो पत्ती छाप चुनाव चिन्ह मिला है। आयुष शर्मा को युवा प्रत्याशी होने का लाभ मिल रहा है साथ ही जनसंपर्क अभियान में भी आयुष शर्मा को लोगो का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। आयुष शर्मा हर वर्ग के मतदाताओं की पहली पसंद बने हुए है।
आयुष शर्मा लगातार क्षेत्र क्रमांक 01 के सकरेली (बा) , बाराद्वार बस्ती , जेठा , नंदौर कला , पासीद , डेरागढ़ , पलाड़ी कला , डूमरपारा , भद्रीपाली , नंदौर खुर्द , सरवानी बा. , लवसरा , बेल्हाडीह , असौंदा , डोड़की , पलाड़ी खुर्द , परसदा कला , नवापारा खुर्द , खुंटादहरा , पोरथा ग्राम पंचायतों में जा कर ग्रामीणों से सीधे रूबरू हो रहे है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान आयुष शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे भाजपा के सूत्र वाक्य "सबका साथ सबका विकास" पर यकीन करते है और चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि वे ग्रामीणों शासन की हर योजना का लाभ दिलाने के साथ उन्हें हर वो बुनियादी सुविधाएं दिलाये जिसके वे हकदार है।