सक्ती - युवा प्रत्याशी आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" का धुंआधार प्रचार जारी , मिल रहा हर वर्ग का समर्थन
स्पॉन्सर्ड , 20-02-2025 2:12:04 AM


सक्ती 20 फरवरी 2025 - सक्ती जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 के युवा प्रत्याशी आयुष शर्मा का धुंआधार प्रचार अभियान जारी है। जनसंपर्क अभियान में आयुष शर्मा को हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है। युवा होने से जँहा आयुष के साथ युवाओं का एक बड़ा वर्ग साथ है वहीं उनके हँसमुख और मिलनसार होने की वजह से महिलाओं और बुजुर्गों का भी आशीर्वाद आयुष को मिल रहा है।
बता दे कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से आयुष शर्मा दो पत्ती छाप से चुनाव लड़ रहे है और आयुष अल सुबह से देर रात तक पूरे क्षेत्र का दौरा कर लोगो से आशीर्वाद मांग रहे है। आयुष को मिल रहे आपार जन समर्थन से अन्य प्रत्याशियों में हड़कंप का माहौल है।