सक्ती - युवा प्रत्याशी आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" को मिला नारी शक्ति का आशीर्वाद , माताओं ने कहा विजयी भवः


सक्ती 20 फरवरी 2024 - जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से दो पत्ती छाप के युवा प्रत्याशी आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" के सघन जनसंपर्क अभियान और मतदाताओं से मिल रहे भारी समर्थन से विरोधी प्रत्याशियों में हड़कंप का माहौल है। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" का नारा जनता का राज होगा.. जन जन का सम्मान होगा.. सकरेली क्षेत्र का चौमुखी विकाश होगा.. लोगो की जुबान पर चढ़ गया है और यह नारा शोशल मीडिया में जमकर ट्रेंड हो रहा है।
आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" को युवा प्रत्याशी होने के साथ-साथ फ्रेश कैंडिडेट होने का लाभ मिल रहा है और लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर खुले दिल से आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" का समर्थन कर रहे है।
जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने ग्राम पंचायत डेरागढ़ में माताओं और बहनों से समर्थन मांगते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस क्षेत्र में नेता नही "बेटा" बनकर लोगो की सेवा करेंगे। इस दौरान आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने नारी शक्ति को लेकर आवाज बुलंद किया जिसमें महिलाओं ने आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" का खुलकर साथ दिया।