सक्ती ने दिल्ली और मुंबई को छोड़ा पीछे , बनाया यह नया कीर्तिमान , जाने क्या है मामला


सक्ती 22 फरवरी 2025 - सक्ती के बाराद्वार रोड में संचालित आर के आटोमोबाइल्स ने आटोमोबाइल के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाते हुए Best emerging debut workshop in India award अपने नाम कर लिया है यह एवार्ड कोलकाता में आयोजित My TVS के एक सेमिनार में दिया गया।
आर. के. आटोमोबाइल्स के संचालक जयदीप जायसवाल ने बताया कि इस तरह का सेमिनार साल में एक बार आयोजित किया जाता है जिसमे देश भर के चुनिंदा आटोमोबाइल्स के संचालकों को एवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है और इस बार उनकी संस्था RK AUTOMOBILES को यह एवार्ड दिया गया है
जयदीप जायसवाल ने बताया ने की उनकी संस्था ने एक साल के अंतराल में ही सक्ती जिले के फोर व्हीलर के मालिकों को बेहतर सर्विस देकर उन्हें संतुष्ट किया है। और उनके शोरूम में महानगरों की तर्ज पर अत्याधुनिक मशीनों और प्रशिक्षित मैकेनिकों से वाहनों की रिपेयरिंग से लेकर डेंटिंग पेंटिंग , की मेकिंग , सर्विसिंग का कार्य किया जाता है।
RK AUTOMOBILES को Best emerging debut workshop in India award मिलने से सभी मित्रों और शुभचिंतकों ने जयदीप जायसवाल को बधाई दी है।

