सक्ती जिले के हाईप्रोफाइल जिला पंचायत सीट से आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने की जीत दर्ज , क्षेत्र में जश्न का माहौल


सक्ती 23 फरवरी 2025 - इस वक्त सक्ती जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से आयुष शर्मा " अन्नपूर्णा " ने भारी मतों से जीत दर्ज किया है। आयुष शर्मा " अन्नपूर्णा " की इस ऐतिहासिक जीत के बाद समर्थकों सहित पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
बता दे कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से कुल 06 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" दो पत्ती छाप से प्रत्यासी थे और उनका मुख्य मुकाबला पूर्व मंत्री मेघाराम साहू की बहू व भाजपा नेता घनश्याम साहू की धर्मपत्नी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश राठौर से था।
गौरतलब है कि आयुष शर्मा का यह पहला चुनाव था और वे बाराद्वार के प्रतिष्ठित राइसमिलर व भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा " के पुत्र और महेश शर्मा , उमेश शर्मा के भतीजे है। आयुष शर्मा ने अपने पहले ही चुनाव में " नेता नही बेटा चुनिए " का नारा देकर हर वर्ग के मतदाताओं के दिल मे अपनी जगह बना लिए थे जिसका परिणाम यह रहा की आयुष शर्मा ने सभी दिग्गजों को पछाड़ कर पहले ही चुनाव में जीत का परचम लहरा दिया।
= नतीजों का आधिकारिक एलान होना अभी बाकी है =