सक्ती - आयुष शर्मा अन्नपूर्णा के ऐतिहासिक जीत पर एक साथ मन रही है होली और दीवाली


सक्ती 23 फरवरी 2025 - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना के बाद नतीजों का आधिकारिक एलान होना अभी बाकी है लेकिन प्रत्याशियों के एजेंट ने जो आंकड़े दिए है उसके बाद हार-जीत का फैसला हो गया है।
सक्ती जिले के सबसे हाईप्रोफाइल सीट क्रमांक 01 से आयुष शर्मा " अन्नपूर्णा " ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 12 हजार से अधिक वोटों से पराजित कर एक तरफा जीत दर्ज किया है। आयुष शर्मा " अन्नपूर्णा " के इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01और बाराद्वार में होली और दिवाली एक साथ मनाया जा रहा है।
आयुष शर्मा " अन्नपूर्णा " के सभी समर्थक और मित्रगण इस वक्त अन्नपूर्णा राईसमिल परिषर में एकत्रित है और जमकर जश्न मना रहे है। सरल और मृद भाषी आयुष शर्मा " अन्नपूर्णा " को जीत की बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
बता दे कि सक्ती का जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 हाईप्रोफाइल होने के साथ विवादित था इस सीट पर भाजपा ने किसी को भी अपना अधिकृत प्रत्याशी नही घोषित किया था। इस चुनाव से पहले इस सीट से टिकेश्वर गबेल सदस्य थे लेकिन उनके जिला भाजपा अध्यक्ष बन जाने से इस सीट के लिए कई लोग दावेदारी कर रहे थे जिसके चलते भाजपा ने किसी भी प्रत्याशी से समर्थन नही दिया था। अब आयुष ने 12000 से अधिक मतों से जीत कर इस सीट पर कब्जा जमा लिया है।