10वी की छात्रा ने सरकारी हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म , प्रसासन में हड़कंप का माहौल


मलकानगिरी 26 फरवरी 2025 - ओडिशा के मलकानगिरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी आवासीय स्कूल के हॉस्टल में 10वीं की छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया. इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि सोमवार को छात्रा बोर्ड परीक्षा देकर हॉस्टल लौटी थी, जहां अचानक उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि हॉस्टल में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है, इसलिए यह समझ से परे है कि छात्रा गर्भवती कैसे हुई। इस घटना पर जिला कल्याण अधिकारी श्रीनिवास आचार्य ने बताया कि संभावना है कि छात्रा छुट्टियों के दौरान गर्भवती हुई हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है
छात्रा और नवजात को पहले चित्रकोंडा के उप जिला अस्पताल, फिर मलकानगिरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। छात्रा के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि पूरे नौ महीने तक उनकी बेटी की गर्भावस्था क्यों छुपी रही।