महाशिवरात्रि के दिन दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प , कई वाहनों में की आगजनी , पूरा इलाका छावनी में तब्दील


हजारीबाग 26 फरवरी 2025 - महाशिवरात्रि पर झंडा बांधने और साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई घटना झारखंड के हजारीबाग की है, विवाद के दौरान आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं करीब 12 से 15 लोगों की इस झड़प में घायल होने की जानकारी मिल रही है. दोनों तरफ से स्थिति तनावपूर्ण है. फिलहाल तीन थानों की पुलिस गांव पहुंच कर हालात पर काबू पा लिया है।
बुधवार की सुबह भारत चौक पर झंडा और महा शिवरात्रि का लाउडस्पीकर लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद आक्रोश में उपद्रवियों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया इससे पहले थाना प्रभारी की मौजूदगी में दोनों समुदायों के बीच यह समझौता हुआ था कि एक दिन के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे और फिर पूजा खत्म होने के बाद साउंड सिस्टम हटा दिए जाएंगे, लेकिन समझौता होने के बाद फिर दोनों गुटों में फिर झड़प हो गई।
झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. जिला प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एएसपी श्रुति अग्रवाल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।