मंदिर में शिवलिंग की पूजा करने के दौरान श्रद्धालु को आया हार्टअटैक , मौके पर हुई मौत


वलसाड 28 फरवरी 2025 - गुजरात के वलसाड जिले में मंदिर में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वो मंदिर परिसर में बैठ कर पूजा कर रहा था. तभी अचानक गिर गया. मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने उसे सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. इस घटना का वीडियो मंदिर परिसर में लगे CCTV कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना वलसाड जिले के पारनेरा डंगूर स्थित महादेव मंदिर की है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मंदिर में पूजा कर रहे होते है इसी दौरान एक श्रद्धालु शिवलिंग के सामने झुकते ही अचानक जमीन पर गिर जाता है. आसपास मौजूद लोग उसे उठाने की कोशिश करते है. जब वह नहीं उठता तो उसे सीपीआर देने की कोशिश करते हैं. वे उसके हाथ पैर भी रगड़ते हैं. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
हार्टअटैक से मरने वाले श्रद्धालु का नाम किशोर भाई पटेल है. वो लंबे समय से प्रतिदिन पारनेरा पहाड़ी स्थित महादेव मंदिर में आरती के लिए जाते थे. मंगलवार की सुबह महादेव की आरती के बाद शिवलिंग पर अभिषेक कर रहे थे. तभी उनको हार्ट अटैक आया, और उनकी मौत हो गई।