01 और 03 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित , आदेश जारी
देश , 28-02-2025 9:04:38 PM


श्रीनगर 28 फरवरी 2025 - देश में 10वीं और 12वीं तक के छात्रों की परीक्षाएं शुरू होने वाली है। इसी बीच परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।
दरअसल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1 और 3 मार्च को 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने ख़राब मौसम के चलते ये फैसला लिया है। अब ये परीक्षाएं 24 और 25 मार्च को आयोजित की जाएंगी।
तीनों कक्षाओं की नई तिथियां जारी होने के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों को सूचित किया गया है।