आक्रोशित पत्नी ने ईट से पति के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला , मौके पर ही हुई मौत

पाकुड़ 02 मार्च 2025 - झारखंड के पाकुड़ जिले के धरनीपहाड़ गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने पति की निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या से पहले दोनों के बीच पहले बहस हुई थी.पति ने अपनी पत्नी के करेक्टर पर सवाल कर दिया, जिससे वह भड़क गई और उसने बेरहमी से पति को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को लोफड़ा पहाड़िया और उसकी पत्नी कमली पहाड़िन के बीच शराब पीने और अवैध संबंधों को लेकर विवाद हो रहा था. शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर टिप्पणी करने लगा, जिससे बीच दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस गुस्से में पत्नी ने अपना आपा खो दिया और ईंट उठाकर पति के सिर और उसके प्राइवेट पर हमला कर दिया।
हमले में पति बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया. और हमले में इस्तेमाल की गई ईंट को भी जब्त कर लिया है।