छत्तीसगढ़ - चयनित महिला जन प्रतिनिधियों की जगह उनके पतियों को दिला दी शपथ
कबीरधाम , 04-03-2025 6:00:32 PM अनिल तम्बोली

कवर्धा 04 मार्च 2025 - छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का दौर जारी है। वहीं कवर्धा जिले में पंच सरपंच के शपथ ग्रहण के दौरान पंचायत सचिव की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां सचिव निर्वाचित महिला पंचों के बजाए उनके पतियों को शपथ दिलाई गई है। जिसके बाद अब मामले में सियासी पारा गरमा गया है।
मामला पंडरिया ब्लॉक के परसवारा ग्राम पंचायत का है, जहां पंचायत सचिव ने 7 महिला पंचों के बजाए उनके पतियों को शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पतियों को शपथ दिलाए जाने के चलते निर्वाचित होने के बाद भी महिला पंच शपथ नहीं ले पाए हैं।