एयरपोर्ट के बाथरूम में CISF की महिला प्रधान आरक्षक ने गोली मार कर की खुदकुशी


नई दिल्ली 08 मार्च 2025 - राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां फायरिंग की आवाज सुनाई दी। गोली चलने की खबर मिलते ही लोग घबराकर वॉशरूम की ओर दौड़े। वहां एक महिला प्रधान आरक्षक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थो। इस घटना में महिला कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक महिला कॉन्स्टेबल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में तैनात थी और उसकी ड्यूटी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला जवान ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मृतक के परिजनों और करीबी दोस्तों से पूछताछ कर सकती है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।