छत्तीसगढ़ - दो बाईक की सीधी टक्कर में 04 युवकों की मौके पर ही मौत , गांव में शोक की लहर

कोरिया 16 मार्च 2025 - कोरिया जिले में शनिवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह हादसा सोनहत थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर-सोनहत मार्ग पर कटगोड़ी गांव के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे। अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे के वक्त दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने तुरंत सोनहत थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो चार युवकों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल था, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक कछार, मधला और कुशमहा गांव के रहने वाले थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल सोनहत पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि दुर्घटना के समय दोनों बाइकों की गति कितनी थी और क्या किसी वाहन चालक ने हेलमेट पहना था या नहीं।