युवती के साथ जबरजस्ती शादी करना चाहता था थानेदार , जब युवती ने इनकार किया तब,,

धनबाद 20 मार्च 2025 - झारखंड के धनबाद में एक थानेदार ने एक युवती को पसंद किया और उससे शादी करने की इच्छा जताई लेकिन युवती और उसके परिवार ने इस रिश्ते के लिए सहमति नहीं दी.जिसके बाद दरोगा ने युवती और उसके परिवार को थाने ले जाकर बैठा दिया. यह मामला धनबाद के घनुडीह ओपी क्षेत्र से संबंधित है।
जानकारी के अनुसार, घनुडीह ओपी के प्रभारी सोनू कुमार ने दो दिन पहले धनबाद थाना क्षेत्र के बिनोद नगर में एक महिला के घर में आधी रात को प्रवेश किया. उन्होंने उस समय महिला और उसके परिवार के सदस्यों को डराते हुए उनकी बेटी का हाथ मांगा. जब परिवार ने उनकी मांग को अस्वीकार किया, तो सोनू कुमार ने पूरे परिवार को उठाकर थाने में बंद कर दिया।
महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि सोनू कुमार उनकी बेटी से बलात्कारी तरीके से विवाह करना चाहते हैं, जबकि उनकी बेटी की शादी पहले से किसी और के साथ तय हो चुकी है. जब सोनू कुमार को इस रिश्ते के लिए मना किया गया, तो उन्होंने अपनी पुलिस की वर्दी का सहारा लेते हुए पूरे परिवार को थाने में बंद कर दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धनबाद के SSP हरदीप पी जनार्दन ने थानेदार सोनू कुमार क घनुडीह ओपी से हटाकर हरिहरपुर थाना भेज दिया है।