A/C के कंप्रेसर में जबरजस्त ब्लास्ट , हादसे में तीन बच्चो सहित चार लोगों की मौत

चंडीगढ़ 23 मार्च 2025 - सेक्टर-9 में पुलिस चौकी के पास एक घर में शनिवार को अचानक हुए जोरदार धमाके से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाका घर में लगे एसी के कंप्रेसर के फटने से हुआ। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों के लोग घबरा गए और तुरंत बाहर निकल आए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।मृतकों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है, जो इस घर में किराए पर रहते थे।
फिलहाल, पुलिस विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।