दिनदहाड़े बीच चौराहे पर BJP नेता की गोली मारकर हत्या , वारदात से मची सनसनी

रांची 27 मार्च 2025 - राजधानी रांची में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता को गोलियों से भून डाला, जिससे पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो की मौके पर ही मौत हो गई. शहर के बीच भीड़-भाड़ वाले इलाके में भाजपा नेता की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के वक्त BJP नेता अनिल महतो चाय की दुकान पर खड़े थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता अनिल महतो के कनपटी पर गोली मारी गई है. घटना रांची के कांके चौक की है. खून से लथपथ भाजपा नेता को आनन फानन में रांची के रिम्स में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कांके थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गईं हैं. हालांकि, अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है।
दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना बाद स्थानीय लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया. हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
भाजपा नेता की हत्या के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पोस्ट कर लिखा, “भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना से स्तब्ध हूं. प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक।