हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , 11 कॉलगर्ल और एक दलाल गिरफ्तार

उदयपुर 28 मार्च 2025 - राजस्थान के उदयपुर में एक हाई-प्रोफाइल सैक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने एक विला पर छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त 11 युवतियों और दलाल को गिरफ्तार किया है. यह रैकेट बड़े शहरों से लड़कियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था।
पुलिस ने रेड से पहले एक आरक्षक को ग्राहक बना कर विला में भेजा. जैसे ही वह अंदर पहुंचा, उसकी मुलाकात दलाल ओम प्रकाश जैन से हुई. दलाल ने लड़कियों से मिलवाकर उसे एक को चुनने के लिए कहा. जैसे ही सौदा तय हुआ, डमी ग्राहक को लड़की के साथ एक कमरे में भेज दिया गया. पुलिसकर्मी ने मौका देखकर अपनी टीम को इशारा किया, जिसके बाद पूरी पुलिस टीम विला में धमक पड़ी।
जैसे ही पुलिस ने छापा मारा, विला के अलग-अलग कमरों में लड़कियां मिलीं. दलाल ओम प्रकाश को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया, जबकि वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई. पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उन्हें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और आगरा जैसे बड़े शहरों से बुलाया गया था और उन्हें इस धंधे में जबरन धकेला गया था।
इस पूरी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दलाल ओम प्रकाश जैन के खिलाफ पहले भी अवैध देह व्यापार से जुड़े दो मामले दर्ज हैं. पुलिस को शक है कि यह रैकेट केवल उदयपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य शहरों में भी इसका नेटवर्क फैला हुआ हो सकता है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस रैकेट के मास्टरमाइंड और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।