छत्तीसगढ़ - बेटी पर बिगड़ गई थी पिता की नीयत , पत्नी ने 01 लाख की सुपारी देकर करा दी हत्या

कोरिया 02 अप्रैल 2025 - पुलिस ने बड़गांव कोसाबारी इलाके में पुल के नीचे बोरी में मिले शव के अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया कि इस वारदात में मृतक की पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर 1 लाख रुपये में पति की हत्या की सुपारी दी थी।
दअरसल 29 मार्च को बड़गांव कोसाबारी पुल के नीचे कंबल, दरी और बोरी में एक लाश बरामद हुई थी। शव की पहचान खुटरापारा निवासी अशोक कुमार कुर्रे के रूप में पुलिस ने की। मृतक SECL महाप्रबंधक कार्यालय में अस्थायी रूप से फाइल बाइंडिंग और चाय पिलाने का काम करता था।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी सांता कुर्रे ने 26 मार्च को थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन मामले की तफ्तीश में और शव पर मिले गहरे जख्म से ये पूरा मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। लिहाजा पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछताछ में मां-बेटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
मृतक की बेटी सरिता कुर्रे ने बताया कि उसका पिता नशे का आदी था और हर रोज उसकी मां के साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं पिछले एक साल से वह बेटी के साथ अश्लील हरकतें भी कर रहा था। इन अत्याचारों से परेशान होकर मां-बेटी ने उसकी हत्या की साजिश रची और अपने परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान से संपर्क किया। तौसिफ और उसके साथी अमानुल खान ने हत्या के लिए 1 लाख रूपए की मांग की। सौदा तय होने के बाद 40 हजार रूपये एडवांस दिए गए और हत्या की योजना को अंजाम दिया गया।