मोदी सरकार ने दिया जोरदार झटका , पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किया भारी इजाफा

नई दिल्ली 07 अप्रैल 2025 - केंद्र सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने पेट्रोल और डीजल पर दो रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि इसका कोई असर आम ग्राहकों की जेब पर नहीं दिखाई देगा। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसले से आम लोगों पर कोई असर नहीं बढ़ेगा।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट कर जानकारी दी, “सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सूचित किया है कि आज एक्साइज ड्यूटी में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी।”
बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी।अब पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “आपने वित्त मंत्रालय का एक नोटिफिकेशन देखा होगा, जिसमें कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है। इसका बोझ कंज्यूमर पर नहीं डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि कच्चे तेल की इंटरनेशनल प्राइस घटकर लगभग 60 डॉलर प्रति बैरल हो गई है, लेकिन याद रखें कि हमारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 45 दिनों की अवधि के लिए स्टॉक रखती हैं।
अगर आप जनवरी में वापस जाएं, तो उस समय कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर थी, जो बाद में घटकर 75 डॉलर हो गई। इसलिए उनके पास जो कच्चे तेल का स्टॉक है, वह औसतन 75 डॉलर प्रति बैरल है।