घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी , कल से नई दर होगी लागू , अब यह होगी नई कीमत

नई दिल्ली 07 अप्रैल 2025 - एक बार फिर से महंगाई की मार आम आदमी की जेब पर पड़ी है. सरकार ने LPG सिलेंडर के दामों में 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की जानकारी दी. सरकारी अधिसूचना की मानें तो कल यानि 8 अप्रैल से नई कीमतें लागू होंगी. सामान्य और सब्सिडी दोनों श्रेणियों के ग्राहकों के लिए ये बढ़े हुए दाम लागू होंगे।
ऐसे में उज्जवला योजना में मिलने वाला सिलेंडर भी अब 50 रुपये ज्यादा की कीमत पर मिलेगा। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कहा कि LPG के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी होगी. वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए भी नई कीमत 500 रुपये से बढ़कर 550 हो जाएगी. वहीं अन्य ग्राहकों के लिए नई कीमतें 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी।
बढ़े हुए दामों को लेकर केंद्रीय मंत्री आगे कहते हैं कि हम हर 2-3 हफ्ते में इसकी समीक्षा करते हैं. ऐसे में बढ़े हुए रेट का असर डीजल और पेट्रोल उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. इस बढ़ोतरी का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,0000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है. ऐसे में दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक गैस सिलेंडर के दामों में कल से बढ़ोतरी हो जाएगी।