सक्ती - जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा अन्नपूर्णा ने क्षेत्र वासियों को दी हनुमान जन्मोत्सव की बधाई
स्पॉन्सर्ड , 12-04-2025 1:28:14 AM अनिल तम्बोली

सक्ती 12 अप्रैल 2025 - जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने सभी क्षेत्र और प्रदेश वासियों को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि संकटमोचन भगवान हनुमान सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार हो।
सभापति आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि पवनपुत्र हनुमान जी का जीवन हमें अटूट भक्ति, अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। यह पर्व हमें बुराइयों के विरुद्ध खड़े होने, धर्म और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने का संदेश देता है। आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" कामना की कि हनुमान जन्मोत्सव का यह पर्व सभी के लिए मंगलकारी सिद्ध हो और समाज में सद्भाव, समर्पण और शक्ति का संचार करे।