छत्तीसगढ़ - सटोरिया फक्कू गिरफ्तार , चाय दुकान में बैठ कर खेला रहा था IPL में सट्टा

दुर्ग 15 अप्रैल 2025 - दुर्ग जिले में एक चाय की दुकान में सट्टा का संचालन हो रहा था। मोबाइल के जरिए क्रिकेट मैच में दांव लगवाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन व कुछ नगदी रकम सहित एक बाइक जब्त किया है।
आरोपी फक्कु ने बताया कि वो राहुल चौधरी के साथ पिछले दो साल से ऑनलाइन सट्टा खिलवाते आ रहा है। उसके आईडी में जितने रुपए का ट्रांजेक्शन होता है उसे वो अलग-अलग बैंक खातों में डाल देता है। इसके बाद अपने पास आईडी पासवर्ड के जरिए उन रुपए को निकाल लेता है।
भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र में वर्मा डेयरी के पास स्थित गुड़ चाय में सट्टा खिलवाया जा रहा है। उन्होंने इसकी सूचना एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर को दी। इसके बाद उन्हें वहां से कार्रवाई करने के निर्देश मिले।
पुलिस आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में ही थी कि बीते 10 अप्रैल को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की गुड़ चाय में फकरूद्दीन उर्फ फक्कु नाम का व्यक्ति अपने मोबाइल से क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा रहा है। सीएसपी ने वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी को छापेमारी के लिए भेजा। पुलिस को आता देख फक्कु वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके वहां से फक्कु के साथ साथ साथी राहुल चौधरी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल फोन, एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक बाइक और 11100 रुपए नगद जब्त किया।