सक्ती - खुलेआम गांजा बेचने में अब शर्माने लगा भीम , अब दरवाजा बंद करके कर रहा धंधा
सक्ती , 17-04-2025 2:40:29 AM


सक्ती 17 अप्रैल 2025 - कल तक पुलिस और आबकारी विभाग को चुनौती देते हुए खुलेआम गांजे का काला कारोबार करने वाला "भीम" ब्रम्हानंद के ताबड़तोड़ खुलासे के बाद अब चोरी छिपे गांजा बेचने लगा है। खबर चलाये जाने से पहले तक अपने घर के सामने कुर्शी पर शान से बैठ कर गांजा बेचने वाला "भीम" अब भीगी बिल्ली बनकर गांजे का काला धंधा कर रहा है।
लेकिन काला कारोबारियों और सटोरियो का जानी दुश्मन ब्रम्हानंद ने भी ठान लिया है कि "भीम" अगर पाताल में भी जाकर गांजे का कारोबार करेगा उसे वंहा से भी खींच कर बाहर लाएगा। बहरहाल ब्रम्हानंद के इस ताबड़तोड़ खुलासे के बाद सक्ती में कुछ हद तक गांजे के काले कारोबार में अंकुश लग चुका है। "भीम" जैसे ही फिर से खुलेआम गांजा बेचना शुरू करेगा ब्रम्हानंद फिर से अपना मुहिम छेड़ देगा।