छत्तीसगढ़ - IPL में सट्टा ख़िलाते जगमोहन, गोपीचन्द और सांईराम गिरफ्तार , तीनो से पूछताछ जारी

रायपुर 17 अप्रैल 2025 - गुढ़ियारी के तीन लड़के सट्टा खिलाते गिरफ्तार किए गए है, तीनों के कब्जे से 3 iPhone जब्त की गई है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि गुढ़ियारी थाना क्षेत्रांतर्गत महतारी चौक के पास कुछ व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में IPL क्रिकेट मैच के दौरान ऑन लाईन सट्टा का संचालन कर रहे है।
जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम जगमोहन साहू, गोपीचन्द गुप्ता एवं सांईराम साहू निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें iPhone को चेक करने पर उनके द्वारा IPL क्रिकेट मैच के दौरान ऑन लाईन सट्टा खेलना/ खिलाना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 iPhone कीमत लगभग 1,25,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 7 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार सटोरिये..
01. जगमोहन साहू पिता अशोक साहू उम्र 20 वर्ष निवासी गोकुल नगर गली नम्बर 05 रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।
02. गोपीचन्द गुप्ता पिता यतेन्द्र गुप्ता उम्र 18 वर्ष 08 माह निवासी गोकुल नगर गली नम्बर 02 रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।
03. सांईराम साहू पिता नीलकण्ठ साहू उम्र 18 वर्ष 04 माह निवासी गोकुल नगर गली नम्बर 02 रामनगर थाना गुढियारी रायपुर।