सक्ती - TI कमल किशोर महतो कर रहे है सरकारी राशि का दुरुपयोग , जिम्मेदार बैठे है आँख बंद किये


सक्ती 18 अप्रैल 2025 - जैसा कि गुरुवार को हमने खबर में बताया था कि इन दिनों निरीक्षक कमल किशोर महतो साहब को SP मैडम ने दोहरी जिम्मेदारी सौंपी हुई है। SP मैडम के आदेश पर TI महतो साहब डभरा थाने के साथ यातयात थाने का भी प्रभार देख रहे है। और डभरा थाने से यातायात थाने की दूरी 40 किलोमीटर है और आना-,जाना जोड़ ले तो 80 किलोमीटर होता है अब जाहिर सी बात है कि निरीक्षक महतो साहब को कभी डभरा तो कभी सक्ती में रहना होता होगा। और उन्हें दोहरी जिम्मेदारी की डबल तनख्वाह तो मिलती नही होगी।
Ti महतो साहब को आने जाने के लिए उन्हें वाहन का इस्तेमाल करना पड़ता होगा अब जब नौकरी सरकारी है तो निजी वाहन का उपयोग कौन करे इसलिए महतो साहब अगर सरकारी वाहन से आना-जाना करते है तो पेट्रोल/ डीजल भी सरकारी होता होगा। वैसे तो निजी वाहन से आना जाना करने की संभावना काफी कम है अगर निजी वाहन से आना जाना करते है तो सारी तनख्वाह पेट्रोल-डीजल में चली जायेगी। और ऐसा कौन है जो सरकारी काम के लिए अपनी तनख्वाह खर्च करे।
वैसे भी गर्मी का दिन है तो वाहन सरकारी हो या निजी A/C तो चलानी ही पड़ेगी और A/C चली तो वाहन की एवरेज आधी हो जाएगी। अगर TI महतो साहब महीने में 20 दिन भी डभरा से सक्ती आना जाना करते होंगे तो 80x20=1600 किलोमीटर सरकारी या निजी वाहन चलेगा इस हिसाब से लगभग 16000 रुपये का डीजल जलेगा जो जाहिर सी बात है सरकारी होगा।
ऐसे भी पुलिस विभाग के पास बजट का अभाव होता है जो थोड़े मोड़े बजट आते है उन्हें उसी में काम चलाना होता है ऐसे में इसे फिजूलखर्ची और सरकारी राशि दुरुपयोग नहीं तो और क्या कहा जाय। अगर महतो साहब एक जगह के ही प्रभारी रहते तो यह फिजूलखर्ची रोकी जा सकती थी।
ब्रम्हानंद ने निकाली पूर्व कांग्रेसी पार्षद रवि देवांगन की जन्मकुंडली , आज रात होगा बड़ा खुलासा