सक्ती - 32 साल का लक्ष्मण देवांगन रहस्यमयी तरीके से हुआ लापता , पुलिस और परिजन तलाश में जुटे


सक्ती 18 अप्रैल 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा एक युवक ग्रामीण बैंक के सामने स्कुटी खड़ी कर रहस्यमयी तरीके के लापता हो गया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस गुम इंसान के तहत मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है वही परिजन और दोस्त यार भी अपने-अपने स्तर पर पतासाजी कर रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण देवांगन पिता अर्जुन लाल उम्र 32 साल निवासी झुलकदम सक्ती रुपये निकालने बाराद्वार रोड में स्थित ग्रामीण बैंक गया था। लक्ष्मण देवांगन पहले बैंक के भीतर गया और रुपये निकलने के बाद बैंक से बाहर आया और अपनी स्कुटी लेकर चला गया कुछ देर बाद लक्ष्मण देवांगन फिर से ग्रामीण बैंक आया लेकिन इस बार वह बैंक के अंदर गया बल्कि स्कुटी को बैंक के बाहर खड़ा किया जिसके बाद से लक्ष्मण देवांगन का अब तक पता नही चल पाया है।
लक्ष्मण देवांगन के अचानक इस तरह लापता हो जाने से दोस्त यार परेशान है वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि घर से निकलते वक्त लक्ष्मण ने फुलपैंट और छिटदार शर्ट पहना हुआ है। परिजनों और पुलिस ने अपील की है कि किसी को भी लक्ष्मण देवांगन का पता चलने पर पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 9479189615 , सक्ती थाने का नंबर 9479189615 और परिजन के मोबाईल नंबर 9300355962 पर जानकारी दे सकते है।
ब्रम्हानंद ने निकाली पूर्व कांग्रेसी पार्षद रवि देवांगन की जन्मकुंडली , आज रात होगा बड़ा खुलासा