खलिहान में लगी भीषण आग , चार खलियानों में रखा धान जल कर खाक , आग पर काबू पाने का प्रयास जारी ,,
कोरिया , 03-12-2020 1:34:53 PM


कोरिया 03 दिसम्बर 2020 - कोरिया जिले के बासनपारा गांव में एक किसान के खलिहान में आगजनी की खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि आगजनी से किसान के खलिहान में रखा धान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पिछले 05 घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
वहीं संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव घटना पर नजर बनाए हुए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बासनपारा गांव में किसान के 04 खलिहानों में आग लगने से धान जलकर खाक हो गया। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि खलिहान में आग कैसे लगी।
फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।