एस पी के निर्देश पर जुए के फड में पुलिस की दबिस , नौ जुआरी गिरफ्तार , जुआरियो के कब्जे से ,,
राजनाँदगाँव , 19-12-2020 8:40:33 PM


राजनांदगांव 19 दिसम्बर 2020 - राजनांदगांव जिले में लालबाग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 09 जुआरियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बनभेड़ी नहरपार में कुछ जुआरी ताश की 52 पत्ती के माध्यम से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
इस पर पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टण्डन, नगर पुलिस अधीक्षक मणीशकर चन्द्रा के निर्देशन में लालबाग थाना पुलिस ने एक टीम गठित की। मुखबिर की सूचना के आधार पर निरीक्षक राजेश साह और थाना पेट्रोलिंग स्टाफ ने घेराबंदी कर बनभेडी नहरपार में जुआ रेड की कार्रवाई की। इसमें 9 जुआरियों को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने जुआरियों के पास से 45,220 रुपए, 10 मोबाइल, 5 मोटर साइकल और एक कार जब्त की है।