सब्जी मार्केट में लगी भीषण आग , कई गुमटियां जल कर खाक , आगजनी के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस ,,
बलौदा बाजार , 25-01-2021 7:50:19 PM


बलौदाबाजार 25 जनवरी 2021 - भाटापारा के बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार में बीती रात भीषण आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया पालिका के दमकल ने घण्टो की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक भाटापारा के बस स्टैंड स्थित सब्जी दुकानों और आसपास ठेलों में रविवार - सोमवार की दरम्यानी रात लगभग 03 बजे भीषण आग लग गई।
आग लगने की सूचना पर भाटापारा नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया . जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब्जी बेचने वालों की गुमटियों और ठेलों में रखे सामान जलकर राख हो गये थे।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है . भाटापारा शहर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
इस संबंध शहर थाना प्रभारी विजय चौधरी से ने बताया कि पास ही में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। शार्टसर्किट की वजह से आग लग सकती है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।