परिवार के साथ तिरुपति बालाजी गए बच्चे का अपहरण , परिजनों ने लगाई पंचायत सदस्य और SP से मदद की गुहार
गरियाबंद , 03-03-2021 12:03:48 AM


गरियाबंद 02 मार्च 2021 - गरियाबंद जिले के कुरूद गांव में रहने वाले बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने परिजनों के साथ तिरुपति बालाजी का दर्शन करने गया हुआ था। इसी दौरान उसका अपहरण हो गया। मामले को लेकर परिजनों ने तिरुपति थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य और एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरूद गांव निवासी शख्स अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन करने गया हुआ था। इस दौरान उनके बच्चे का किसी ने अपहरण कर लिया। मामले में परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।