अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार दो युवकों की मौत और एक की हालत गंभीर
बलौदा बाजार , 07-03-2021 2:00:52 AM


बलौदाबाजार 06 मार्च 2021 - बलौदाबाजार जिले में अज्ञात वाहन ने एक मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. मोटर साइकिल पर तीन युवक सवार थे. इनमें से दो युवक की मौके पर मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है. स्थिति को देखते हुए घायल युवक को रायपुर रिफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायल को 108 से हास्पिटल भेज दिया है. वही मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन ने मोटर साइकल सवार तीन लोगो को अपनी चपेट मे लिया है. जिसमें दो लोगो की मौत हो गई है और एक गंभीर है। अज्ञात वाहन की पता तलाश की जा रही है. फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।