केशला की पटवारी भूमिका रानी कन्नौजे निलंबित , ऋण पुस्तिका देने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप , SDM ने जारी किया आदेश
बलौदा बाजार , 24-03-2021 2:34:12 AM


बलौदाबाजार 23 मार्च 2021 - रिश्वत मामले में भाटापारा एसडीएम इंदिरा देवहारी ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।
SDM के आदेश के मुताबिक भूमिका रानी कन्नौजे पटवारी हल्का नंबर 30 ग्राम केशला के द्वारा जमीन नामांतरण और ऋण पुस्तिका देने के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तीन का घोर उल्लंघन है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM ने आज पटवारी रानी कन्नौजे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।