खाद्य विभाग ने किया पेट्रोल पम्प को सील , शोशल मीडिया में वायरल हुआ था पेट्रोल पम्प की यह करतूत
बलौदा बाजार , 17-04-2021 3:22:57 AM


बलौदाबाजार 16 अप्रैल 2021 - कोरोना के कहर के बीच महंगाई ने भी लोगों की कमर तोड़कर रख दी. ऐसे में पेट्रोल के दाम दिन-ब-दिन आसमान छू रहे हैं, जिससे लोगों की जेबें ढीली हो रही है. इसी बीच एक पेट्रोल पंप का कारनामा सामने आया है. पेट्रोल पंप में पैसा पूरा लिया जाता था, लेकिन पेट्रोल आधा दिया जाता था. इसके बाद खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर पेट्रोल कम देने का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद अपर कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर खाध्य विभाग ने कार्रवाई की है. पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है. जिला खाध्य अधिकारी चित्रकांत धुव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली. इसके बाद कार्रवाई की गई है. अपर कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि बलौदाबाजार के अग्रवाल फ्यूल्स में निर्धारित मात्रा से कम पेट्रोल दिया जा रहा था, जिसके बाद अपर कलेक्टर के दिशा निर्देश पर जांच टीम मौके पर पहुंची, जिसमें शिकायत सही पाई गई. पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।
अग्रवाल फ्यूल्स के संचालक से मामले की जानकारी ली गई. इस दौरान उसने अपना बचाव करते हुए बताया कि लॉकडाउन लगते ही नोजल खराब हो गया है, जिसके कारण समस्या आई है. ठीक करवाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. अधिकारी लॉकडाउन होने की वजह से नहीं आ पाए हैं।