छत्तीसगढ़ में सगाई के बाद शादी तक नही रुक सका युवक , मंगेतर से बनाते रहा शारीरिक संबंध उसके बाद हुआ यह
गरियाबंद , 04-07-2021 12:15:25 PM


गरियाबंद 04 जुलाई 2021 - गरियाबंद जिले के राजिम पुलिस ने सगाई के बाद होने वाली पत्नी से उसके ही घर में बलात्कार करने और फिर बाद में शादी से इंकार कर देने वाले आरोपी मंगेतर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कुलेश्वर सेन महासमुंद के पटेवा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सिनोधा का रहने वाला है, उसकी सगाई इस साल फरवरी में राजिम के कौंदकेरा ग्राम की युवती से हुई थी। मार्च-अप्रैल में आरोपी ने युवती के घर आ, उसे झांसे में लेकर उसके साथ लगातार बलात्कार किया और फिर बाद में शादी करने से इंकार कर दिया।
आरोपी मंगेतर की धोखेबाजी से नाराज युवती ने 26 जून को राजिम थाने में उसके विरुद्ध बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 03 जुलाई को राजिम पुलिस ने आरोपी कुलेश्वर सेन को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे उपजेल गरियाबंद भेज दिया गया।
