छत्तीसगढ़ में रविवार को कुछ धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार , 01 मौत के साथ कुछ यह रहे नए संक्रमितों की संख्या , देखे मेडिकल बुलेटिन
छत्तीसगढ़ , 23-08-2021 8:24:21 AM


रायपुर 22 अगस्त 2021 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में रविवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई और 60 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए वही 01 मरीज की ईलाज के दौरान मौत हुई है।
रविवार को मिले 27 नए मरीजो के मिलने के बाद अब प्रदेश में सक्रिय मरीजो की संख्या 863 हो गई है।
अगर बात करे जिले वार आँकड़ो की तो दुर्ग जिले से 03 , राजनांदगांव से 0 , बालोद से 0 , बेमेतरा से 0 , कबीरधाम से 0 रायपुर से 01 , धमतरी से 0 , बलौदाबाजार से 0 , महासमुंद से 02 , गरियाबंद से 0 बिलासपुर से 0 , रायगढ़ से 02 , कोरबा से 01 , जांजगीर चांपा से 03 , मुंगेली 0 , गौरेला पेंड्रा मरवाही से 0 , सरगुजा से 03 , कोरिया से 02 , सूरजपुर से 0 , बलरामपुर से 0 , जशपुर से 01 , बस्तर से 03 , कोंडागांव से 0 , दंतेवाडा से 01 , सुकमा से 01 , कांकेर से 02 , नारायणपुर से 0 बीजापुर से 02 और अन्य राज्य से 0 नए मरीज शामिल है।

