बॉलीवुड स्टार अमिताभ का हार्टअटैक से निधन , नानावटी हॉस्पिटल में ली अंतिम साँस , बॉलीवुड में शोक की लहर
बॉलीवुड , 02-02-2022 11:04:56 PM


मुम्बई 02 फरवरी 2022 - अमिताभ बच्चन , संजय दत्त , जॉन अब्राहम के साथ फिल्म विरुद्ध (2005) और ओमपुरी नंदिता दास के साथ फिल्म कगार (2003) में काम कर चुके अभिनेता अमिताभ दयाल का आज तड़के 4.30 बजे हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. वे 61 साल के थे।
अमिताभ दयाल की पत्नी मृणालिन्नी पाटिल ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, "17 जनवरी को हार्ट आने के चलते उन्हें मुम्बई के नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. बाद में जांच में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात पता चली. इलाज के बाद इस शनिवार को वो कोरोना मुक्त हो गये थे. लेकिन आज एक बार फिर से उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके चलते उनका निधन हो गया."
उल्लेखनीय है कि विरुद्ध और कगार जैसी फिल्मों में काम करने के अलावा अमिताभ दयाल ने अपनी पत्नी मृणालिनी पाटिल के निर्देशन में बनी फिल्म धुआं (2001), रंगदारी (2012), ये दिल्लगी (2013) जैसी अन्य फिल्मों में भी काम किया था. अमिताभ दयाल का जन्म छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ था. मृणालिनी पाटिल ने ABP न्यूज़ को बताया कि अमिताभ दयाल के कुछ परिजनों के छत्तीसगढ़ से आने का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।