जांजगीर चाम्पा - मोहलत मांगने कोर्ट पंहुची थी SDM , पर कोर्ट ने SDM की वाहन को ही कर दिया कुर्क
जांजगीर चाम्पा , 17-08-2024 8:18:56 PM


जांजगीर चाम्पा 17 अगस्त 2024 - मुआवजा के प्रकरण में जिला प्रशासन के ढुलमूल रवैये पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कुर्की का वारंट जारी किया है। जिला सत्र न्यायालय ने कलेक्टर कार्यालय में एक करोड़ की अधिक का कुर्क वारंट जारी किया। कोर्ट के तेवर को देख तुरंत ही SDM सहित राजस्व विभाग के अधिकारी को कोर्ट भेजा गया, लेकिन कोर्ट ने मौके पर SDM की ही गाड़ी को कुर्क करने का आदेश दे दिया।
दरअसल पीड़ित पक्ष ने कोर्ट से मुआवजा कम देने को लेकर याचिका दायर की थी। लगातार नोटिस के बाद भी पीड़ित पक्ष को कोर्ट द्वारा तय की गयी मुआवजा राशि नहीं दी गयी।
बता दे कि KSK महानदी वर्धा पावर प्लांट के भू-अर्जन प्रकरण में सवा करोड़ से अधिक का मुआवजा भुगतान नहीं करने के मामले में कोर्ट ने कलेक्टर कार्यालय की अचल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दे दिया। आदेश के परिपालन की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर SDM न्यायालय पहुंचीं।
जहां न्यायाधीश ने सबसे पहले SDM की ही सरकारी गाड़ी को मौके पर ही कुर्क करने के आदेश दिए। उक्त वाहन को तत्काल जब्त कर लिया गया। दरअसल KSK महानदी वर्धा पावर प्लांट में हुए जमीन अधिग्रहण के दौरान प्राप्त मुआवजा भुगतान से असंतुष्ट पक्षकार सुरेखा सिंह ने जिला न्यायालय में मामला दायर किया था।