छत्तीसगढ़ - फरार सटोरिया के साथ पार्टी में शामिल होना दो थाना प्रभारियों को पड़ा भारी , हुई यह कार्यवाही


रायपुर 05 मई 2025 - फरार सटोरिया के साथ पार्टी में शामिल होना दो थाना प्रभारियों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों ने न सिर्फ पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए, बल्कि संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की नौबत भी आ गई।
दरअसल, पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज एक फरार सटोरिया के साथ पार्टी में शामिल हुए जामुल के थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय और छावनी के तत्कालीन थाना प्रभारी, वर्तमान में पुलिस लाइन में पदस्थ उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई।
जैसे ही मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया, पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को मुख्यालय अटैच कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई छवि संरक्षण और विभागीय अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। वहीं, वायरल फोटो के आधार पर पूरे मामले की आंतरिक जांच की भी संभावना जताई जा रही है।
सोर्स - jsr
