छत्तीसगढ़ - उप सरपंच की गला दबा कर हत्या , वारदात से मची सनसनी
सुकमा , 06-05-2025 1:37:18 PM


सुकमा 06 मई 2025 - इस वक्त सुकमा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा माओवादियों ने बैनपल्ली गांव के उपसरपंच की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। पूरा मामला तारलागुड़ा इलाके का है। मृतक की पहचान मुचाकी रामा के रूप में हुई है। हाल में संपन्न पंचायत चुनाव में वह निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुआ था।
सोमवार देर शाम नक्सलियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके के पुलिस बल को रवाना किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।